पशु शेड के लिए सरकार देगी ₹1.6 लाख: MGNREGA Pashu Shed Yojana, ऐसे करे आवेदन

 MGNREGA pashu Shed Yojana 2024: इस योजना में अर्थात महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के वजह से एक योजना चलाई गई है, जिसमे आपके ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं के लिए शेड बनाने के लिए आपको 1 लाख 60 हजार रुपए की मदद मिलेगी.

MGNREGA pashu Shed Yojana 2024
MGNREGA pashu Shed Yojana 2024

अगर आप भी इस MGNREGA pashu Shed Yojana 2024 का लाभ उठाना चाहते है, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढे, क्योंकि मैने इसमें हर तरह की जानकारी आपको विस्तार से बताई है.

MGNREGA pashu Shed Yojana 2024 Details

MGNREGA pashu Shed Yojana 2024 में अर्थात महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के पशुओं के लिए लाई गई योजना है. इस योजना में पशुओं के लिए जो शेड बनेगा उसमे उनकी सुरक्षा और अच्छे आवास के लिए बनाया जाएगा, यह योजना ग्रामीण क्षेत्र में पशु पालन को बढ़ावा देती है, और साथ ही ग्रामीण लोगो को आर्थिक सहायता भी प्रदान करती है.

स्थानीय समुदाय के मदद से इस योजना में यह शेड तैयार किए जाते है, जिसमे पशुओं के लिए पानी,खाद्य,औषधीया और अन्य सुविधाओं का लाभ होता है. इसलिए इसमें 4,5 तरह के पशु रख सकते है.

योजना नामMGNREGA pashu Shed Yojana 2024
योजना लाभपशुओं के लिए शेड निर्माण
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
योजना कि राशि₹ 1,60,000 
डिपार्टमेंटमहात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 
ऑफिसियल वेबसाइट Click

Har Ghar Har Grihini Yojana

Post Office Scholarship 2024

अगर आप ऐसे ही किसी अन्य योजना या नौकरी की

तलाश मै है, तो आप हमारे इस Har Ghar Har Grihini Yojana को भी एक बार जरूर पढ़े, यह आपके लिए लाभ दायक हो सकता है.

MGNREGA pashu Shed Yojana 2024 Benefits

  • MGNREGA pashu Shed Yojana 2024 योजना ने आपकी बहुत से लाभ देखने को मिल जायेंगे.
  • जैसे आपकी आर्थिक सहायता भी हो सकती है इसमें क्युकी इसमें आपको कोई खर्च करने की जरूरत नही है.
  • और इस योजना के तहत आपको शेड बनाने के लिए राशि दी जा रही है
  • इस योजना में आपको वित्तीय सहायता दी जाएगी.
  • इसमें अगर आप पशुपालक है और आपके पास 3 पशु है, तो आपको इसका लाभ मिलेगा.
  • इसके तहत आपको ₹ 70,000 से लेकर 1 लाख 15 हजार तक की मदद मिल सकती है.
  • इस योजना में आपके पास जितने पशु है, उसके अनुसार आपको राशि दी जाएगी.
तीन पशु 75 हजार से 80 हजार रुपए
चार पशु1 लाख 60 हजार रुपए
छः पशु1 लाख 16 हजार रुपए

यह शेड बनवाते समय आपको कुछ सावधानियां भी बरतनी होंगी जैसे आप जहा यह बनवा रहे है, वहा जगह समतल होनी चाहिए, क्योंकि वहां अगर बारिश का पानी जमा हो जाएं तो दिक्कतें हो सकती है.

पानी जमा नहीं होगा तो पशुओं के बीमार होने की संभावना भी कम होगी. और आपके शेड में सूरज की रोशनी भी आनी चाहिए. आपको इस शेड की राशि बैंक खाते में दी जाएगी.

MGNREGA pashu Shed Yojana 2024 Eligibility Criteria 

  • इस योजना का लाभ लेने के लिएं आप ग्रामीण क्षेत्र मे निवास होने चाहिए.
  • पशुपालक को इस योजना के लाभ के बाद इसके रुचि भी होनी चाहिए. उसे पशुपालन में भी रुचि होनी चाहिए.
  • पशुपालक के पास पशु शेड बनाने के लिए आवास या क्षेत्र होना चाहिए.
  • इन योजना का लाभ लेने के लिए आपको मनरेगा तहत पंजीकृत होना चाहिए. यह आपको सरकारी सहायता और लाभ प्राप्ति की योग्यता देगा.
  • कम से कम पशुपालक के पास 3 पशु तो होने ही चाहिए.
  • इस योजना के तहत फिलहाल 4 राज्य के लोग ही आवेदन करने योग्य है. उत्तरप्रदेश,बिहार,मध्यप्रदेश,पंजाब.
  • इस योजना में BPL धारक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और आवास योजना से लाभ ले रहे व्यक्ति भी लाभ उठा सकते हैं
  • इस योजना के अंतर्गत आप गाय, भेस,बकरी,मुर्गी जैसे पशुओं के लिए पालन और शेड के लिए अनुदान प्राप्त कर सकते है.

MGNREGA Pashu Shed Yojana 2024 Apply Process

आपको MGNREGA pashu Shed Yojana 2024 में आवेदन करने के लिए मेरे द्वारा बताए है निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

Step. 1

सर्वप्रथम आपको आपके नजदीकी मनरेगा कार्यलय या स्थानीय सरकारी अधिकारी से संपर्क करना होगा. और आप इसकी जानकारी के लिए आपके जिला ग्राम पंचायत, जिला विकास कार्यलय और अन्य सरकारी दफ्तर  प्राप्त कर सकते हैं. इसके बाद आपको सारे दस्तावेज तैयार कर लेने है.

Step. 2

आवश्यक दस्तावेज जैसे आवेदन पत्र या फॉर्म, आवेदक पहचान प्रमाण पत्र, पशु शेड बनाने के लिए आवास जहाज का प्रमाण पत्र. यह दस्तावेज आपको सरकारी अधिकारी के यहां जमा करने है. सरकारी अधिकारी आपको इसके बारे में और भी जानकारी देंगे. 

आपको आवेदन के लिए आवेदन करते समय अधिकारियों के द्वारा बताए गए सरकारी निर्धारित पदानुक्रम को फॉलो करना होगा.

Step. 3

इसमें आपके दस्तावेजों का सत्यापन, पशु शेड के लिए मान्यता प्राप्ति के लिए साइट का मूल्यांकन, और आपके पात्रता की जांच करने की संभावना है.

आपकी पात्रता मान्यता प्राप्त होने के बाद आपको MGNREGA pashu Shed Yojana 2024 के तहत लाभ प्राप्त हो सकता है. इसके आपको आर्थिक सहायता, technical Help, और दूसरी योजना का के लाभ प्रदान किए जा सकते है. 

निष्कर्ष

इन MGNREGA pashu Shed Yojana 2024 योजना में हमने आपको आपके पशुओं और आपकी आर्थिक मदद में बढ़ोतरी के लिए सारी जानकारी दे दी है. इससे आपके पशुओं के लिए बहुत लाभदायक शेड  बनाया जा सकता है, और आपको पशुपालन करने में भी बहुत आसानी होगी.

अगर आपको यह लेख लाभदायक लगा हो तो आपके परिजनों को शेयर करके उनकी भी मदद कर सकते है.

FAQ’s

MGNREGA pashu Shed Yojana 2024 आवेदन प्रक्रिया ?

इस योजना की आवेदन करने के लिए आपको ऑफ लाइन आवेदन करना होगा.

MGNREGA pashu Shed Yojana 2024 Apply Process?

इस योजना में आपको आवेदन करने के लिए बहुत ध्यान से जानकारी पढ़ते हुए आवेदन करना होगा. इसकी जानकारी मैने ऊपर लेख में दे दी है.

MGNREGA pashu Shed Yojana 2024 Benefit Amount?

इस योजना में आपको 1 लाख 60 हजार तक की राशि की मदद मिल सकती है.

Post a Comment

Previous Post Next Post