Rajasthan Forest Guard Recruitment 2024: 452 पदों पर फॉरेस्ट गार्ड भर्ती, सैलरी ₹28,500, अभी करें आवेदन

 Rajasthan Forest Guard Recruitment 2024: भाईयो सरकार ने Forest Guard vacancy 2024 कि घोषणा कर दी है, जिसमे सिर्फ 10वी पास भी आवेदन करने के योग्य है. इस भर्ती में सरकार द्वारा कुल मिलाके 452 पद निकाले गए है. नोकरी कि तलाश करने वाले मेरे बंधुओं के लिए यह सुनहरा अवसर है.

rajasthan forest guard recruitment 2024
Rajasthan Forest Guard Recruitment 2024

इस भर्ती का आवेदन ऑनलाइन रखा गया है, इसलिए आप इसे आपके किसी भी नजदीकी EMitra पे जाके, या फिर खुद से ही मोबाइल से इस फॉर्म को भर सकते है. इस भर्ती में महिलाएं और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते है. आपको बस 10वी पास होना आवश्यक है. और इससे अधिक पढ़े लिखे है तो भी चलेगा.

Rajasthan Forest Guard Recruitment 2024 Age Limit

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2024 में आपका योग्य होने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए. तभी आप इस भर्ती के योग्य होंगे.

इस भर्ती में खास वर्ग के लोगो अर्थात आरक्षित वर्ग को सरकार अनुसार खास आयु कि छूट दी गई है. और इस भर्ती में आपकी आयु 9 सितम्बर को आधार मान के गिनी जायेगी.

Rajasthan Forest Guard Recruitment 2024 Posts Details And Last Date

Rajasthan Forest Guard Recruitment 2024 कि अंतिम तिथि 9 सितंबर रखी गई है. जिसमे आपको 452 पदों पे भर्ती देखने को मिल रही है. और इसके फॉर्म कि शुरुआत 19 अगस्त से होंगे. इसलिए आप आराम से आवेदन कर सकते है. इसमें आपको फिजिकल टेस्ट भी देना होगा, और आपकी उम्र 18 से 40 के बीच होनी चाहिए.

NameRajasthan Forest Guard Recruitment 2024
Total Post452 पद 
Last Date9 सितंबर 2024
Official Website LinkClick

Jal Jeevan Mission Bharti 2024

GAIL India Recruitment 2024: ₹90,000 सैलरी

Civil Court Driver Vacancy 2024

Rajasthan Forest Guard Recruitment 2024 Online Apply Fees

Rajasthan Forest Guard Recruitment 2024 Online Apply Fees सिर्फ 200 रुपए रखी गई है.और आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिएं फार्म भरने कि फीस मात्र 150 रुपए रखी गई है. आप लोगो को यह आवेदन आपके मोबाइल या E Mitra पर ऑनलाइन करना होगा.

Rajasthan Forest Guard Recruitment 2024 Eligibility Criteria 

  • Forest Department द्वारा निकाली गई इस भर्ती में आपको ज्यादा शैक्षणिक योग्यता रखने की भी जरूरत नही है. अगर आप 10वी कक्षा पास है फिर भी आप इस भर्ती के लिए योग्यता रखते है. अगर आपने इससे भी ज्यादा योग्यता रखी है तब भी आप आवेदन कर सकते है.
  • Forest Guard vacancy 2024 के लिए आपको लिखित परीक्षा देकर चयन होगा, और आपका मेडिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन , फिजिकल टेस्ट के आधार और आपका चयन इनके द्वारा किया जायेगा. इसके बाद मेरिट लिस्ट आएगी.
  • इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 10 नवंबर को आयोजित कि जाएगी, और इसकी फिजिकल टेस्ट 26 नवंबर को किया जायेगा.

Forest Guard vacancy 2024 Documents Required 

आपको फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में आवेदन करने के लिए इन निम्न दस्तावेजों की जरूरत होगी –

  1. आधार कार्ड
  2. मोबाइल नंबर 
  3. 10वी कक्षा कि अंकतालिका 
  4. जाती प्रमाण पत्र 
  5. ईमेल आईडी
  6. और कोई प्रमाण पत्र अगर हो तो
  7. पास पोर्ट साइज फोटो

Rajasthan Forest Guard Recruitment 2024 Apply Process 

आपको हमने बड़े सरल भाषा में Steps मैं समझाया है की कैसे आप इस भर्ती के कोई आवेदन कर सकते है इसलिए इसे ध्यान से पढ़े और आवेदन करे – 

Step. 1

Rajasthan Forest Guard Recruitment 2024 के आवदेन फार्म को भरने के लिए सर्वप्रथम आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट (LINK पर जाएं. फिर अगर आपको और कुछ जानना हो तो वहा से ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके पढ़ सकते है.पढ़ने के बाद आवेदन फॉर्म के एप्लाई लिंक पर क्लिक कर दीजिए. 

Step. 2

अब आपके सामने फॉरेस्ट गार्ड का आवेदन फॉर्म खुल कर आजाएगा. यह करने के बाद आपको उस फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी आपके डॉक्यूमेंट्स को देख के भर देनी है. और आपको लगभग 2 बाद तो चेक करना ही चाहिए. ताकि कोई गलती न हो गयी हो. इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स को आपको दर्ज करदेना है.

Step. 3

इन सब के पश्चात आपको आपकी कैटेगरी के हिसाब से फॉर्म की फीस जमा कर देनी है. फिर आवेदन फॉर्म को पूरा भर देने के बाद आप चाहे तो उसे पूरा फिर से चेक कर सकते है. फिर आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है. उसके बाद आप इसके आवेदन फॉर्म को प्रिंट करवा कर सुरक्षित रख सकते है.

इन्हें भी पढ़े

निष्कर्ष

इस लेख के हमने आपको Forest department द्वारा निकाली गई Rajasthan Forest Guard Recruitment 2024 452 पदों पर भर्ती के बारे में बताया है. जिसमे आवेदन शुल्क भी ज्यादा नही है, और आपको ज्यादा शिक्षित होने की भी आवश्यकता नहीं है. इसलिए अगर आपको भी इस भर्ती में हिस्सा लेना है तो इस फॉर्म को पूरा पढ़े और आपके परिजनों को शेयर करके उनकी मदद भी करे.

FAQ’s

Rajasthan Forest Guard Recruitment 2024 का आवेदन शुल्क क्या है?

Forest Guard vacancy 2024 का आवेदन शुल्क मात्रा 200 रुपए है, और आरक्षित वर्ग को इसके हिसाब से छूट भी मिलेगी.

Rajasthan Forest Guard Recruitment 2024 कि लास्ट 
तारीख क्या है.

Last Date 9 सितंबर है.

Rajasthan Forest Guard Recruitment 2024 में कितने पद है?

Total 452 पद निकाले गए हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post