Gail India Recruitment 2024: गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड जो की भारत देश कि सबसे बड़ी गैस कंपनी है, उन्होंने बहुत सारे पद निकाले हैं, जिसमे अलग – अलग पदों के लिए अलग शैक्षणिक योग्यता और वेतन (Salary) हैं. यह भारत में लगभग सन 1984 से शुरू हुई थी, और आज यह भारत में सबसे बड़ी कंपनी हैं.

आप भी भारत कि सबसे बड़ी गैस कंपनी जो कि Gail India है, उसके द्वारा निकाली गई भर्ती में भाग ले सकते है, और अच्छी शिक्षा के साथ अच्छी सैलरी पैकेज भी पा सकते है. इसकी पूरी जानकारी और आवेदन कि जानकारी इस लेख में आपको हम बताने वाले है, इसलिए अंत तक जरूर बने रहिएगा.
Gail India and Gail Vacancy Details
GAIL India जिसका पूरा नाम Gas Authority of All India है. इसकी शुरुआत सन अगस्त 1984 में भारत में हुई थी. यह भारत में हर जगह गैस पाइपलाइन डाल के बिजनेस करती है. इनका सबसे बड़ा गैस प्रोजेक्ट HVJ पाइपलाइन नेचुरल प्रोजेक्ट रहा है, वो भी पूरे वर्ल्ड में.
इसलिए इस गैल कम्पनी ने बड़ी भर्तियां और छोटी भर्तियां बड़े पैमाने पे निकाली है, जिनसे बेरोजगार लोगो को भी रोजगार मिल सके और भारत देश में गैस पाइपलाइन में भी आसानी हो. इसकी आवेदन प्रक्रिया और सारी जानकारी हम इस लेख में आपको बताएंगे इसलिए अंत तक बने रहे.
Gail India Recruitment 2024 Posts?
Gail India Recruitment 2024 के अंतर्गत कितनी भर्तियां निकाली गई है, यह सवाल आपका जरूर होगा, तो हम आपको बता दे कि गैल इंडिया रिक्रूटमेंट 2024 में आपको 391 पद देखने को मिल जाएंगे जिसमे अलग अलग पद होंगे, और उन अलग अलग पद हेतु आपको कार्य करना होगा.
आपको इसमें लिखित टेस्ट और कंप्यूटर का टेस्ट ( अगर चाहिए तो ) देना होगा.
आपका वेतन भी आपके पद के अनुसार ही होगा जिसकी जानकारी हम आपको आगे दें देंगे.
आपको Gail India Recruitment 2024 के तहत यह निम्न पोस्ट देखने को मिलेगी –
- जूनियर इंजीनियर
- फोरमैन
- जूनियर केमिस्ट
- जूनियर सुपरइंटेडेंट
- टेक्निकल असिस्टेंट
- अकाउंट असिस्टेंट
- बिजनेस असिस्टेंट
- ऑपरेटर ( केमिकल )
- टेक्नीशियन
अब आपको को भी पद सही लगे और आपकी शिक्षा इन पोस्ट को ग्रहण करने जेसी है तो आप इनमे से कोई भी जो आपको सूट की वो पद चुन सकते है.
Gail India Recruitment 2024 Posts Salary And Education Criteria
इस निम्न जानकारी के अलावा और बहुत सी जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन में दी गई है, आप वहा से और भी चेक कर सकते है.
जूनियर इंजीनियर | Salary ₹35000 से ₹1,30,000 | Education डिप्लोमा इंजीनियरिंग in With 60% marks |
फोरमैन (Electrical) | ₹29000 से ₹1,20,000 | डिप्लोमा इंजीनियरिंग in मैकेनिकल with 60% marks |
जूनियर केमिस्ट | ₹29000 से ₹1,20,000 | M.Sc in केमिस्ट्री with 55% Marks |
जूनियर सुपरइंटेडेंट | ₹29000 से ₹1,20,000 | BA Degree In Hindi with 55% marks |
टेक्निकल असिस्टेंट | ₹24,500 से ₹90,000 | B.SC in Science with chemistry,physics, math |
अकाउंट असिस्टेंट | ₹24,500 से ₹90,000 | B.com in commerce with 55% marks and computer knowledge (ms Excel etc.) |
बिजनेस असिस्टेंट | ₹24,500 से ₹90,000 | BBA/BBS/BBM with 55% marks and computer knowledge |
ऑपरेटर (केमिकल) | ₹24,500 से ₹90,000 | Matric pass with ITI tradesmanship / नेशनल Apprenticeship सर्टिफिकेटand 2nd Class Boiler Attendant सर्टिफिकेट of Competency |
टेक्नीशियन | ₹24,500 से ₹91,000 | Matric plus ITI Tradesman ship/नेशनल ApprenticeshipCertificate in Electrical / वायरमैन Trade |
फोरमैन (instrumentation) | ₹29000 से ₹1,20,000 | Diploma in Engineering in Instrumentation/Instrumentation and इलेक्ट्रॉनिक्स with 60% marks |
इस टेबल में मैने आपको सारी जानकारी देने कि कोशिश की है, और आप Official Notification पे जाके भी 2 बार चेक कर सकते है, और इसमें आपको अलग अलग पद के हिसाब से अलग अलग उम्र कि दरखास्त देखने को मिलेगी, और आम तौर पे देखा जाए तो आपकी उम्र 26 साल होनी चाहिए परन्तु आप obc, sc, st, pwbd से है तो आपको रिलैक्सेशन अर्थात आपको कुछ वर्ष की छूट दे दी जाएगी.
जैसे obc के 3 वर्ष कि छूट और sc st के लिए 5 वर्ष कि छूट है. Pwbd general EWS के लिए 10 वर्ष छूट, pwbd sc st के लिए 15 वर्ष छूट. बाकी की जानकारी आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन से पक्का कर सकते है.
Gail India Recruitment 2024 Form Fees?
Gail India Recruitment 2024 फॉर्म भरने का शुल्क ( Fees ) सिर्फ 50 रुपए रखे गए है. और 50 रुपए का शुल्क सिर्फ General कैटेगरी और obc ke कैटेगरी के लिए रखा गया है. और sc, st के वर्ग के लोगो के लिए आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है. इस वर्ग के लोग निशुल्क आवेदन कर सकते है.
Gail India Recruitment 2024 Last Date
7 सितंबर रखी गई हैं आप फिलहाल चाहे तो आराम से इस फॉर्म को भर सकते है और ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख कर भी इसके बारे में पता कर सकते है. इस फॉर्म की शुरुआत अगस्त महीने से हो चुकी थी. और आपको यह भी बता दे की इस भर्ती में अलग अलग पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता भी रखी है जैसे ITI, Diploma, 10th or 12th pass और कंप्यूटर कि बेसिक जानकारी.
Gail India Recruitment 2024 Apply Process
आपको gail india recruitment मैं apply करने के लिए यह निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे. इन्हे ध्यान से 2 बार पढ़ कर ही फॉर्म को भरे और ऑफिसियल नोटिफिकेशन से जानकारी लेने के बाद ही इस फॉर्म को भरे –
Step. 1
सर्वप्रथम आपको Gail India Recruitment कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. फिर आपको भर्ती से जुड़ी आवेदन लिंक पद क्लिक करना है. फिर भर्ती के पोर्टल पर जाकर रजिस्टर लिंक पर क्लिक करे. Official Website Link – Click
Step. 2
फिर आपका रजिस्ट्रेशन होने के बाद ऑलरेडी रजिस्टर्ड या फिर लॉगिन link पर क्लिक करना है. और फिर आपको आपकी सारी जानकारी दर्ज कर देनी है.
Step. 3
आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी भरने के बाद आपको
फॉर्म से जुड़ा शुल्क जितना भी हो वो पेमेंट करने के बाद आपको फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकल कर संभाल कर रख देना है.
इन्हें भी पढ़े
- Jal Jeevan Mission Bharti 2024: ₹8000 सैलरी के साथ नई भर्ती, ऐसे करें आवेदन
- PMKVY Training Form 2024: ₹8000 के साथ फ्री ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट के लिए अभी आवेदन करें
निष्कर्ष
यह Gail India Recruitment 2024 bharti को लाने वाली कंपनी भारत देश कि सबसे बड़ी गैस कंपनी है, जिसने बहितब्से रिकॉर्ड बना दिए है, इसलिए आप इस भर्ती में बे जीझक फॉर्म भर सकते है बस आपके पास इन भर्ती में निकले हुए पद कि शैक्षणिक योग्यता होनी आवश्यक है. अगर आपको यह लेख पसंद आया हो और आपकी मदद कि हो तो आप इस लेख को आपके दोस्तो के साथ भी साझा करे और उनकी मदद करे.
FAQ’s
Gail India Recruitment Vacancy 2024 last date?
Gail India Recruitment Vacancy 2024 last date 7 सितंबर है. और इसकी शुरुआत अगस्त महीने में हुई थी.
Gail India Recruitment Vacancy 2024 किसके द्वारा जारी कि गई है?
यह भर्ती भारत कि सबसे बड़ी गैस कंपनी गैस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के द्वारा लाई गई है.
How to apply for Gail India Recruitment 2024?
Gail India Recruitment के फॉर्म को आपको ध्यान पूर्वक भरना होगा इसलिए आप मेरे इस लेख में ऊपर सारी जानकारी पढ़ कर इस फॉर्म को आपकी योग्यता के अनुसार भर सकते है.
Gail India full form क्या है?
Gas authority of India limited. इसकी फुल फॉर्म है. जो को देश कि बड़ी गैस कंपनी है