Har Ghar Tiranga Certificate: सिर्फ 1 Click में करें आसानी से डाउनलोड

 Har Ghar Tiranga Certificate: आप सभी जानते है कि आज 15 अगस्त है और सरकार इसी खुशी के मौके पे यह हर घर तिरंगा प्रमाण पत्र दे रही है. इस प्रमाण पत्र को आप आपके मोबाइल से आराम से डाउनलोड कर सकते है. इसको डाउनलोड करने का तरीका बहुत आसान है, इसको डाउनलोड करने की विधि मैने नीचे बताई है.

Har Ghar Tiranga Certificate
Har Ghar Tiranga Certificate

Har Ghar Tiranga Certificate 

15 अगस्त के मौके पे आपको भारत सरकार द्वारा यह फ्री प्रमाण पत्र मिल रहा हे जिससे आप अपनी देशभक्ति साबित कर सकते है, और घर और ऑफिस या खेत या आपको कोई भी जगह जमीन हो वहा पर तिरंगा लगा सकते हैं.

आपको बस आपके तिरंगा के साथ फोटो पोर्टल पर अपलोड करनी होगी. जिससे आपको उनके ऑनलाइन पोर्टल से सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का मोका मिलेगा. यह मुहिम 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाई जा रही है, अगर आप भी सच्चे देशभक्त है, तो इस सर्टिफिकेट को जरूर ले.

क्यों दे रही है सरकार Har Ghar Tiranga Certificate?

  • देश का हर नागरिक जानता है, कि देश सन 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था, और इसमें बहुत से लोगो ने अपना सम्पूर्ण जीवन बलिदान करदिया था.
  •  उन्होंने अपने देश के प्रति देशभक्ति भी दिखाई, और देश को आजाद करवाने में बहुत बड़ी हिस्सेदारी भी दी, जिसकी वजह से हम यह आज स्वतंत्र रह पा रहे है.
  • तो वो लोग अपने देश के लिए इतना बड़ा बलिदान दे सकते है, तो हमे भी उनकी याद में और उनके बलिदान को भूलना नहीं चाहिए और हमे इस देश के प्रति प्यार साबित करना चाहिए.
  •  इसी उपलक्ष्य में सरकार ने Har Ghar Tiranga Certificate Download अभियान चलाया है जिससे आपको यह सर्टिफिकेट मिलेगा. इसको लेने की प्रकिया हमने नीचे बताई है.

Har Ghar Tiranga Certificate Download Process

आप भी आपके देश से प्रेम करते है , और यह सर्टिफिकेट लेना चाहते है तो आपको यह निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे –

Step. 1

सबसे पहले तो आपको यह प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको आपके मोबाइल को जरूरत पड़ेगी. फिर आपको उसमे Harghartiranga.com वेबसाइट पर जाना होगा. फिर आपको वह अपलोड सेल्फी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

Step. 2

फिर आपको वहा पर आपकी सारी जानकारी उपलब्ध करवा देनी है, फिर डिटेल्स भरने के बाद आपको हर घर तिरंगा प्रमाण पत्र लेने के लिए सेल्फी अपलोड करनी है, को भी तिरंगे के साथ.

Step. 3

इन सबके बाद आपको आपके मोबाइल नंबर भी दर्ज कर देने है.फिर सेल्फी अपलोड करके और जानकारी दर्ज करने के बाद सर्टिफिकेट ऑप्शन पर क्लिक करना है. फिर आपका प्रमाण पत्र सिर्फ कुछ मिनट में तैयार हो जाएगा. और आप उसे PDf के तौर पे डाउनलोड कर सकते है. फिर इसे चाहे तो प्रिंट भी कर सकते है.

इन्हें भी पढ़े

निष्कर्ष

देश में इस खुशी के माहोल पर सरकार द्वारा यह हर घर तिरंगा प्रमाण पत्र आप लोगो को दिया जा रहा है ताकि आप खुशी खुशी इस बार स्वतंत्रता दिवस को मना सके, और आप भी देश के प्रति आपके प्रेम को साबित कर सके. इसे बढ़ावा देने के लिए आप आपके परिजनों को भी इस लेख को भेज सकते है ताकि वह भी इसका हिस्सा बने. 

Post a Comment

Previous Post Next Post