Jal Jeevan Mission Bharti 2024: जल जीवन मिशन योजना 2024 ने यह नई भर्ती निकाली है, बहुत से ऐसे गांव है जहा जल कि बहुत परेशानी रहती है, और वहा जल नही पहुंच पाता है, इसलिए सरकार ने इस मिशन के द्वारा यह भर्तियां निकलवाई है.

इस भर्ती से रोजगार चाहने वाले लोगो को भी मदद होगी और गांव में जहा पानी नहीं पहुंच रहा उनकी भी मदद होगी. इसमें सिर्फ 10वी पास वाले लोगो के लिए भी पद उपलब्ध है.
Jal Jeevan Mission Bharti Yojana 2024 Information
इस जल जीवन मिशन योजना को सरकार द्वारा लाया गया है, और वो भी इसलिए ताकि गांव गांव तक पानी जा सके. इसमें आपकी शिक्षा 10वी कक्षा तक हो तो भी चलेगा लेकिन इससे कम नही होनी चाहिए. इसमें अलग अलग पदों की भर्ती है, जिसमे आप जो चाहे वैसी भर्ती आपके स्किल के हिसाब से ले सकते है.
इस भर्ती में अलग अलग पद जैसे मिस्त्री, जल के लाइनमैन, पानी की टंकी गार्ड , पानी को सप्लाई करने वाले और प्लंबर जेसी नोकरी आपके अपने ही जिले के गांव में पा सकोगे.
इस Jal Jeevan Mission Yojana Bharti मैं हर गांव गांव को और शहर शहर को पानी के नालों के जरिया जोड़ा जाएगा. और गांव के बाहर टंकी से पानी गांव में लाया जाएगा, यही कार्य इस योजना के अनुसार होता है.
Jal Jeevan Mission Bharti 2024 Eligibility Criteria
आप भी अगर इस योजना के द्वारा निकाली गई भर्ती में शामिल होना चाहते है और अच्छा वेतन लेना चाहते है तो आपके पास यह निम्न योग्यताएं होनी चाहिएं –
- युवक किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10वी पास होना अनिवार्य है.
- इन भर्तियों में बहुत से अलग प्रकार के पद भी है, जिसमे थोड़ी ज्यादा शिक्षा भी मांगी जा सकती है, परन्तु 10वी पास होना अनिवार्य है और वो भी 60% अंक के साथ.
- युवक की उम्र 18 वर्ष की होनी आवश्यक है, उससे कम नही होनी चाहिए.
- अगर आपके पास किसी भी कोर्स या स्किल का सर्टिफिकेट है , तो आपको लाभ हो सकता हैं.
- आप आपके राज्य में खाली पड़े हुए जल जीवन मिशन के पद पर ही जुड सकते है.
Jal Jeevan Mission Yojana Bharti Details
JJMY ka पूरा नाम ? | Jal Jeevan Mission Yojana 2024 |
जल जीवन मिशन योजना की लास्ट डेट ? | 31 अक्टूबर 2024 |
यह योजना कब शुरू हुई? | यह योजना 2019 से शुरू हुई. |
भर्ती के पद पर वेतन (Salary) | अलग अलग पद पद अलग वेतन है. Basic Salary 6000 रुपए से 8000 रुपए. |
Jal Jeevan Mission Yojana 2024 Documents Required
अगर आपको jal Jeevan Mission Yojana 2024 के खाली पद को अपना कर नोकरी चाहिए तो आपके पास यह खास दस्तावेज होने अनिवार्य हैं –
- Adhar Card
- राशन कार्ड
- बैंक खाता
- 10वी कक्षा कि अंकतालिका
- अगर किसी प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट हो तो
- अगर आपने कोई ITI या Technical चीज का कोई कोर्स किया था तो उसका सर्टिफिकेट
- पहले कही काम किया हुआ है तो उसका Experience
Jal Jeevan Mission Bharti 2024 Online Apply Process
अगर आप इस Sarkari योजना के पद को लेने के कोई इच्छुक है, और इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है, तो इस लेख को पूरा अंत तक पढ़े, हमने इसमें ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो तरीके बताए है-
Offline Process For Jal Jeevan Mission Bharti –
Step. 1
अगर आप Jal Jeevan Mission Bharti 2024 के फॉर्म को ऑफलाइन भरना चाहते है तो आपको इसका फॉर्म जल जीवन मिशन के portal पर जाकर डाउनलोड करदेना है. फिर उसे प्रिंट करके उसपर सारी मांगी गई जानकारी भर देनी है, और सारे दस्तावेज की फोटो कॉपी और प्रमाण पत्र कॉपी लगा देनी है, फिर आपको जिस भी पद की नोकरी चाहिए वह पद भी भर देना है.
Step. 2
सारी जानकारी भरने के बाद आपको जल शक्ति मंत्रालय या पेयजल विभाग के कार्यालय में इसे जमा करवाना है. आप चाहे तो इसे किसी जल जीवन मिशन के कार्यालय में भी दे सकते है.
Online Process For Jal Jeevan Mission Bharti –
Step. 1
सर्वप्रथम आपको Jal Jeevan Mission Bharti 2024 कि आधिकारिक वेबसाइट (Click Here) पर जाना है, फिर भर्ती फॉर्म पेज पर जाना है. याद रहें की हर राज्य की अलग अलग वेबसाइट्स है. फिर आपको ऑनलाइन माध्यम से ही फॉर्म को खोलना है फिर उसमें सारी जानकारी आपके दस्तावेजों के सहित दर्ज कर देनी है
Step. 2
किसी भी राज्य के युवक अलग अलग तरीके से अपने राज्य के अनुसार लिंक पर जाके ऐसे ही फॉर्म भर सकते है. फिर आपको फॉर्म में सारी जानकारी दस्तावेज सहित और प्रमाण पत्र सही दे देनी है फिर उस फॉर्म को आप चाहे तो प्रिंट करवा कर रख सकते है.
इन्हें भी पढ़े
PMKVY Training Form 2024: ₹8000 के साथ फ्री ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट के लिए अभी आवेदन करें
Civil Court Driver Vacancy 2024: सिविल कोर्ट में निकली ताज़ा ड्राइवर भर्ती, अभी करें आवेदन
निष्कर्ष
हम सभी जानते है की जल ही जीवन है, और जल को बचाने के लिए लोगो की तकलीफ कम करने के लिए और बेरोजगार युवकों के लिए सरकार द्वारा यह जल जीवन मिशन योजना भर्ती लाई गई है, जिसका लाभ आप अपने पद के अनुसार उठा सकते हैं. और आपको इसका वेतन भी आपके पद के अनुसार दे दिया जाएगा.
FAQ’s
Jal Jeevan Mission Yojana Bharti last date?
Jal Jeevan Mission Yojana Bharti के फार्म कि लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2024 है.
Jal Jeevan Mission Bharti 2024 क्यों शुरू हुई ?
यह योजना भर्ती लोगो के घर गांव गांव में पानी पहुचाने के लिए और रोजगार देने के लिए शुरू की गई.
Jal Jeevan Mission Bharti apply online?
इस योजना का आवेदन करने के लिए हमने सारी जानकारी ऊपर लेख में प्रदान की है आप वहा से पढ़ सकते है.