Civil Court Driver Vacancy 2024: सिविल कोर्ट में निकली ताज़ा ड्राइवर भर्ती, अभी करें आवेदन

 Civil Court Driver Vacancy 2024: भाईयो और बहनों क्या आप भी किसी सरकारी नौकरी की तलाश में थे? और आप ज्यादा पढ़े लिखे भी नहीं है? अगर आपको भी सरकारी नौकरी चाहिए, वो भी कम पढ़े लिखे होने वाली तो फिर ये Civil Court Driver Vacancy है. 

Civil Court Driver Vacancy
Civil Court Driver Vacancy

आपको इस नौकरी के लिए सिर्फ 10वी उत्तीर्ण होना आवश्यक है. यह नौकरी कोर्ट में आदेश पाल और चालक के पदों की है. सरकार ने इसका नोटिफिकेशन बहुत पहले जारी कर दिया है इसलिए अब आपको और ज्यादा इंतेजार नहीं करना चाहिए. अगर आप भी किसी नौकरी कि तलाश में है, और आपको यह जॉब करनी है, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढे. 

Civil Court Driver Vacancy 2024 Form Fees: सिविल कोर्ट भर्ती आवेदन शुल्क

बहुत से ऐसे छात्र और ऐसे लोग भी होंगे जिनके पास ज्यादा पैसे नहीं होते है किसी भी फॉर्म के आवदेन करने के लिए तो इसलिए सरकार ने Civil Court Driver Vacancy 2024 का आवेदन शुल्क नहीं रखा है, अर्थात निशुल्क आप लोग इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है. और ध्यान रखे कि इसका आवेदन ऑफलाइन होगा ऑनलाइन नहीं, आप चाहे तो और पक्का करने के लिए इसकी ऑफिसियल नोटिफिकेशन check कर सकते है.

Civil Court Recruitment Vacancy कि मुख्य जानकारी

विज्ञप्ति का नाम ?Civil Court Driver Vacancy 2024
Civil Court Recruitment Vacancy कि शुरुआत?6 अगस्त
सिविल कोर्ट भर्ती आवेदन लास्ट डेट?6 सितम्बर 
कक्षा योग्यता ?10वी पास

Civil Court Driver Vacancy 2024 Age Limit

Civil Court Driver Vacancy 2024 के लिए आपको 10वी पास होने के साथ साथ 18 वर्ष से अधिक आयु का होना आवश्यक है, तभी आप इस सरकारी नौकरी में भाग ले पाएंगे. इसके अलावा इस भर्ती में अधिकतम आयु अगर 35 है तो आप इस नौकरी का हिस्सा बन पाएंगे. परन्तु आपकी 35 से ज्यादा आयु नहीं होनी चाहिए.

आपकी आयु इस नौकरी के लिए 6 सितम्बर 2024 को आधार मान के ही कि जाएगी. अगर आपको इससे अधिक जानकारी चाहिए तो आप इस की ऑफिसियल नोटिफिकेशन download करके check कर सकते है.

Civil Court Driver Vacancy Eligibility Criteria

अगर आप सिविल कोर्ट भर्ती में इच्छुक हो और इसका लाभ लेना चाहते है तो आपके पास यह निम्न योग्यताए होनी चाहिए –

  • इस भर्ती में शामिल होने के लिए आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वी कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • इस भर्ती में चालक पद कि नौकरी लेना चाहते है तो आपके पास मीटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है.
  • इस भर्ती में चालक पद के लिए आपका ड्राइविंग टेस्ट हो सकता है और आपका शारीरिक टेस्ट भी होगा.
  • इसमें आपका स्क्रीनिंग टेस्ट और फिर डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन तथा मेडिकल भी होगा.
  • इस भर्ती के लिए व्यक्ति भारत देश का नागरिक हो यह खास बात है, और व्यक्ति दिमागी रूप से भी स्वस्थ होना चाहिए. 
  • इन योग्यता के अलावा अगर आपको और कुछ जानना है तो आप इनकी नोटिफिकेशन पढ़ सकते है.

अगर आप और किसी अन्य योजना या नौकरी में हिस्सा लेना चाहते है, तो इन ‘Sarkari Yojana’ को भी जरूर पढे.

Civil Court Driver Vacancy आवेदन प्रक्रिया

हमने आपको सिविल कोर्ट भर्ती कि आवेदन प्रकिया को Steps में बताया है, इसमें आपको आवेदन ऑफलाइन करना होगा, इसलिए इन स्टेप्स को ध्यान से पढ़े फिर ही इसके लिए आवदेन करे –

Step. 1

जो भी व्यक्ति सिविल कोर्ट भर्ती आवेदन करना चाहता है उसको यह आवेदन ऑफलाइन करना होगा, यह आवेदन ऑनलाइन नहीं होगा. इसलिए आपको आवदेन करने से पहले इसकी आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लेना है.

Step. 2

आपको बाद में इसका फॉर्म डाऊनलोड कर लेना है फिर उसमें आपको सारी जानकारी सही सही डॉक्यूमेंट्स के साथ भर देनी है. ओर दस्तावेज की फोटो कॉपी भी इसमें अटैच कर देनी है.

Step. 3

आवेदन करने वाले को व्यवहार न्यायालय रामगढ़ में आवेदन पत्र प्राप्त होने कि अंतिम तिथि तक वंचित शैक्षणिक योग्यता करना ही होगा.फिर जब आप फॉर्म के अच्छे से भर दोगे तब नोटिफिकेशन में बताई गए तौर तरीके से लिफाफे में डाल कर उनके बताए पते पर भेज देना है. आप समय सीमा ध्यान में रख कर जल्दी से आवेदन करे.

Step. 4

आवेदन करने वाले व्यक्ति का एडमिट कार्ड मतलब प्रवेश पत्र जिसमें परीक्षा का स्थान और तारीख अंकित होगी और आपके द्वारा भरे गए पते पर  डाक के द्वारा भेज दिया जाएगा, इसलिए फॉर्म में सभी जानकारी सही से भरिएगा.

निष्कर्ष 

इस लेख में हमने बेरोजगार युवाओं के लिए Civil Court Driver Vacancy 2024 के आवेदन के बारे में बताया है, जिसमें आपको 2 तरह के पद देखने को मिलते है, जिसमें चालक पद भी है जिसकी योग्यताएं मैने ऊपर लेख में बता दी है, और इस भर्ती से जुड़ी हुई एक एक जानकारी मैने इस लेख में उपलब्ध करवाई है. अगर आप चाहते है कि आप भी सरकारी नौकरी करे या फिर आप के किसी रिश्तेदार या मित्रो को जरूरत हो तो यह लेख उन तक शेयर जरूर करे.

IMP Links

For LinkClick
Letest YojanaClick

FAQs

Civil Court Driver Vacancy कि शुरुआत कब हुई?

इस भर्ती की फॉर्म कि शुरुआत 6 अगस्त से हो चुकी है और फिलहाल चल रही है इसे भरने की जानकारी मैने ऊपर दी है ध्यान पूर्वक पढ़ें और इस भर्ती में भाग ले.

Civil Court Driver Vacancy कि Last Date?

इस भर्ती कि लास्ट डेट 6 सितम्बर है. अभी भी इसके फॉर्म का आवदेन चल रहे है.

Civil Court Recruitment Education eligibility?

इस भर्ती के लिए आपको 10वी पास होना आवश्यक है, और इससे अधिक जानकारी आपको ऊपर लेख में मिल जाएगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post