Post office MIS Yojana: क्या आप भी पैसे को ब्याज के दर पे बढ़ाना चाहते है और अच्छे खासे पैसा कमाना चाहते हैं वो भी इन्वेस्ट करके तो डाकघर लाया है आपके कोई यह Post office MIS Yojana इसमें कोई भी भारतीय निवेश अर्थात इंवेस्टमेंट कर सकता है इसमें आपको निवेश करने पर हर महीने पोस्ट ऑफिस द्वारा ब्याज प्राप्त होता है.

आप इस Post office MIS Yojana में हर महीने ब्याज के जरिए 9250 रुपए तक का मुनाफा कमा सकते है परन्तु इसके लिए आपको लगभग 15 लाख का निवेश करना होगा जिससे आपको महीने का 9250 रुपए तक ब्याज मिलेगा.
महीने की इनकम स्कीम में कोई भी व्यक्ति एक खाता खुलवा सकता है लेकिन अगर पति पत्नी हो तो आप ज्वाइंट खाता खुलवा सकते है. आपको यह भी बता दे कि इस योजना के अंतर्गत आपको 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा.
Post Office MIS Yojana क्या है?
अगर आप पोस्ट ऑफिस मासिक योजना में भाग लेना चाहते है तो आपको समझना होगा कि यह योजना क्या है और कैसे काम करती हैं. इसमें आपको एक व्यक्ति द्वारा सिर्फ 1 खाता खोलने की इजाजत दी जाती है परन्तु आप ज्वाइंट अकाउंट भी खुलवा सकते है.
इसमें आपको एक खाते में 1000 रु से 9 लाख रुपए तक जमा करने की अनुमती दी जाती है लेकिन अगर आप ज्वाइंट अकाउंट खुलवा रहे है तो आपको 15 लाख तक भी जमा करना कि इजाज़त दी जाती है.
इस पोस्ट ऑफिस मासिक योजना में आपको पैसे जमा करने के बाद 7.40 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज मिलता है जिससे आपके पैसे हर साल पढ़ते रहते है.
अगर आपके पास भी 10 से 15 लाख रुपए है और इन्हें इन्वेस्ट करके अच्छा ब्याज लेना चाहते है तो यह लेख और योजना आपके लिए ही है इसलिए इसे अंत तक जरूर पढे.
Post office MIS Yojana 2024 कि मुख्य जानकारी
POMIS Scheme पूरा नाम? | Post office monthly income scheme |
Post office MIS Yojana मै कितना Interest% मिलेगा? | इस योजना में आपको 7.40 % तक का ब्याज मिलेगा. |
MIS Scheme लास्ट डेट? | इस योजना की कोई लास्ट डेट नहीं है. |
Minimum investment amount | इस योजना में आप 1000 से इनवेस्ट कर सकते है. |
Maximum investment amount | अधिकतम इंवेस्टमेंट Amount for Single account is 9 lakh rs और joint Account के लिए 15 Lakh rs |
Post office MIS Yojana Benefits
अगर आपको लगता है कि इस योजना में आपको इंवेस्टमेंट करने से कोई रिस्क होगा तो आपका यह मानना यह लाभ पढ़ के बदल जाएगा –
- इस योजना में आप एक खाता और ज्वाइंट खाता दिनों खुलवा सकते है जिससे आपको लाभ होगा.
- इस योजना का लाभ आप 5 वर्ष तक उठा सकते है लेकिन आप चाहे तो फिरसे आप इसे आगे 5 साल के लिए बढ़ा सकते है.
- Post office MIS Yojana मै आप 1500 रु से लेके ज्यादा से ज्यादा 9 लाख तक का इंवेस्टमेंट कर सकते है लेकिन आप ज्वाइंट खाता में 15 लाख रुपए तक का भी इंवेस्टमेंट कर सकते है.
- आपकी यह धनराशि इस योजना में बिल्कुल सुरक्षित रहने वाली है और इस राशि से आप अच्छा खास ब्याज के पाएंगे
- इस योजना में आप पोस्ट ऑफिस में खुद के नाम ले अलग अलग account भी खोल सकते है. और इसका लाभ ले सकते है.
- व्यक्ति ब्याज कि आय को अपने सेविंग बैंक अकाउंट में भी आसानी से डाल सकता है.
अगर आप किसी अन्य योजना का लाभ लेना चाहते है या फिर किसी नौकरी कि तलाश में है तो आप हमारे इस ARTICLE को भी पढ़ सकते है.
Post office MIS Yojana Eligibility
अगर आप भी सालाना 7.40 प्रतिशत का ब्याज लेके इनवेस्ट करके महीने के अच्छे पैसे कमाना चाहते है तो इस योजना के लिए आपके पास यह योग्यता होनी आवश्यक है –
- इस योजना का लाभ लेने वाला व्यक्ति भारत का निवासी होना आवश्यक है.
- जो व्यक्ति इस योजना में हिस्सा लेना चाहते है उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- अगर कोई नाबालिक व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो उन्हें नामांकति करने वाला कोई वयस्क व्यक्ति ही होना चाहिए.
- इस योजना के तहत व्यक्ति एक खाते में1000 रूपये से 9 लाख तक का इंवेस्टमेंट कर सकता है और ज्वाइंट खाते में अधिकतम 15 लाख रुपए का इंवेस्टमेंट कर सकता है.
- इस योजना में व्यक्ति खुद के नाम पे 2 से 3 खाता भी बना सकता है और लाभ उठा सकता है.
- अगर आप इस योजना में 1 साल होने से पहले ही पैसे निकल लेते है तो आपको इसका कोई लाभ प्राप्त नहीं होगा.
Post office MIS Yojana Documents Required
इस योजना में भाग लेंकर लाभ उठाने के लिए आपको इन निम्न दस्तावेजों कि आवश्यकता होगी –
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
Post office MIS Yojana मै Invest कैसे करे?
Post office MIS Yojana 2024 मै इन्वेस्ट करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा और इसे ध्यान से पढ़िएगा ताकि कोई गलती न हो –
Step. 1
सर्वप्रथम आपको आपके नजदीकी Post Office (daak ghar) जाना होगा और वहां आपको आपका सिंगल या जॉइंट खाता जैसा आप चाहे वैसा खाता खुलवाना होगा. और खाता खुलवाने के लिए फॉर्म को भरना होगा.
Step. 2
आपको इस फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी आसानी से समझ कर सावधानी बरत कर पढ़ के भर देनी है. इसके बाद आपको उसमें आपके दस्तावेजों को जोड़ कर दिए गए स्थित पर दस्तखत कर देने है.
Step. 3
फॉर्म भरने के बाद आपकी सभी दस्तावेज आपके फॉर्म के साथ पोस्ट ऑफिस में जमा करवा देने है फिर वहां के लोग आपके इस फॉर्म की जांच करेंगे फिर सब सही होने के बाद आपका account खुल जायेगा और इसका आप का लाभ उठा सकेंगे.
IMP Links
निष्कर्ष
Post office MIS Yojana 2024 आप सभी इन्वेस्ट करने वाले लोगो के लिए सरकार द्वारा लाई गई सबसे सही और सबसे लाभ दायक योजना है आपको भी अगर इस योजना का सही तरीके से लाभ लेना चाहते है और चाहत हे कि आपके लाखो रुपए सही सुरक्षित जगह पर रहे और बढ़ते भी रहे तो आप इस योजना में आपके रुपयों को इन्वेस्ट कर सकते है और इसका लाभ उठा सकते है. इस योजना का लाभ आप आपके परिजनों को शेयर करके उनकी मदद करके भी दे सकते है.
FAQs
Post office MIS Yojana मै कितना प्रतिशत interest मिलेगा?
इस योजना में आपको 7.40 प्रतिशत तक का सालाना ब्याज मिलेगा.
Post office MIS Yojana Documents Required ?
इस योजना के तहत आने वाले डॉक्यूमेंट्स की जानकारी मैने ऊपर दे दी है आप उसे पढ़ कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
What is the minimum amount required for the Post office MIS Yojana ?
1000 रुपए से आप इस योजना में हिस्सा ले सकते है और सिंगल account में आप 9 लाख तक का इंवेस्टमेंट कर सकते है और ज्वाइंट खाता में 15 लाख तक का इंवेस्टमेंट कर सकते है.